✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी नोनिया टोली गांव में मंगलवार की संध्या दो युवकों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की पहचान गांव निवासी राजबलम महतो के रूप में हुई है।
घायल ने बताया कि वह दरवाजे पर बैठे कुत्तों को बिस्किट खिला रहे थे, तभी पड़ोस के दो युवक वहां पहुंचे और अचानक चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उनके कंधे और सिर पर गहरे जख्म हो गए। जब उन्होंने शोर मचाया तो हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले हमलावर युवकों से बच्चों को लेकर विवाद हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर सुलझा दिया था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अभी तक इस घटना की कोई सूचना या आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि कोई आवेदन मिलता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।