✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
मैरवा (सिवान): रामजानकी पथ से जुड़े किसानों को कानून सम्मत चार गुना मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बनी संघर्ष समिति और अखिल भारतीय किसान महासभा की पदयात्रा बुधवार को गुठनी से चलकर मैरवा पहुंची।
पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने नौतन मोड़ पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आंदोलन आने वाले दिनों में और तेज होगा। उन्होंने बताया कि रामजानकी पथ अयोध्या से सीतामढ़ी तक बनाया जा रहा है, लेकिन भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत किसानों को बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा देने के बजाय सरकार मात्र तीन लाख रुपये प्रति कट्ठा ही दे रही है, जो किसानों के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को भूमि अधिग्रहण अधिनियम के अनुसार उचित मुआवजा नहीं मिल जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पदयात्रा के दौरान विभिन्न प्रखंडों के किसानों से अपार समर्थन मिल रहा है, जिससे यह आंदोलन और व्यापक हो रहा है।
पदयात्रा के बाद प्रभावित किसानों से डोर-टू-डोर संपर्क कर संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा। इस पदयात्रा में विनय भारती, लालबाबू पासवान, प्रभु बर्णवाल, गोपाल सिंह, अशोक प्रजापति, शीतल पासवान, माया कुशवाहा, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश कुशवाहा, उपेंद्र साह समेत कई लोग शामिल थे।