समय सीवान

✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज बाजार स्थित पासी टोला में मंगलवार की शाम मद्य निषेध टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए घरों में छापेमारी की। इस दौरान कच्ची शराब और शराब बनाने के लिए रखे हजारों लीटर कच्चे माल को सड़क पर गिराकर नष्ट कर दिया गया। सड़क पर शराब गिरने से राहगीर नाक बंद कर असहज महसूस करते देखे गए। यह कार्रवाई पिछले सप्ताह की दूसरी बड़ी कार्रवाई थी, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

मद्य निषेध टीम के एएसआई कवींद्र कुमार ने बताया कि पासी टोला स्थित एक तीन मंजिला मकान से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और कच्चे माल बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 25 नवंबर को भी मद्य निषेध टीम ने इसी स्थान पर जेसीबी के माध्यम से गड्ढे में छिपाए गए 110 ड्रम कच्चे माल और 60 लीटर शराब को नष्ट किया था, साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version