✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी थाना क्षेत्र के सरेयां गांव में मंगलवार की शाम एक जर्जर मकान की छत गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई, जबकि उसकी पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की पहचान सरेयां निवासी भगवान गुप्ता की पत्नी पानमती देवी (70) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पानमती देवी अपनी पोती अनीशा कुमार के साथ घर के बरामदे में बैठी थीं, तभी अचानक छत का छज्जा गिर गया। मलबे में दबने से पानमती देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनीशा कुमारी भागने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में दबी पानमती देवी को बाहर निकाला। दोनों दादी-पोती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पानमती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अनीशा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतका के शव को स्वजन घर ले गए और दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।