समय सीवान

✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सीवान: जिला प्रशासन ने सोमवार को शराबबंदी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए जब्त शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया। पुलिस लाइन परिसर में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक पीयूष राज और सदर सीओ की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों से लाई गई करीब 5630.8 लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया। इन शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

अभियान की प्रमुख बातें:

यह कार्रवाई जिले के 67 कांडों में जब्त शराब के तहत की गई।

शराब विनिष्टीकरण के लिए नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महादेवा ओपी, जीआरपी और अन्य थानों के थानाध्यक्ष जब्त शराब लेकर पहुंचे।

उत्पाद निरीक्षक पीयूष राज ने बताया कि आदेशानुसार सभी थानों से जब्त शराब को नष्ट किया गया।

इससे पहले भी प्रशासन द्वारा हजारों लीटर शराब को इसी तरह नष्ट किया गया था।

शराब विनिष्टीकरण अभियान देर रात तक चलता रहा। यह कार्रवाई शराबबंदी कानून के सख्ती से पालन और अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version