✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के फलदुधिया गांव के समीप सोमवार को सिवान-सिसवन एसएच 89 पर मैजिक गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार एक चिकित्सक घायल हो गए। घायल चिकित्सक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घायल चिकित्सक करीब 10 वर्षों से सहुली बाजारी टोला में अपना निजी क्लिनिक चला रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार व्यक्ति हसनपुरा की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे मैजिक वैन ने धक्का मार दिया, जिससे वह बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। इस घटना में मैजिक गाड़ी का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। मैजिक वैन रफीपुर निवासी मुकेश लाल का बताया जाता है।
थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
