समय सीवान

✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

भगवानपुर हाट (सिवान): गोपालपुर पंचायत के फुटानीगंज बाजार के समीप रविवार की देर शाम ट्रैक्टर और ई-रिक्शा के साइड लेने को लेकर दोनों चालकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान विवाद को सुलझाने पहुंचे अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार को उसी विवाद को लेकर अरविंद कुमार और अशोक प्रसाद के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से अशोक प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, स्नेहा कुमारी, पुतुल देवी, प्रभावती देवी, नंदकिशोर प्रसाद और अभिषेक कुमार घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से राजेश कुमार, अरविंद कुमार, आदर्श कुमार, फूलमती देवी, सीता कुमारी और रीता कुमारी घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में अशोक प्रसाद की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version