✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: जिले के चार प्रखंडों के 34 पैक्सों में पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के इन चुनावों की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। जिला सहकारिता विभाग कार्यालय के अनुसार, नौतन, गोरेयाकोठी, बसंतपुर और भगवानपुर हाट प्रखंडों में होने वाले इन चुनावों के लिए कुल 121 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 73,162 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 4:30 बजे तक चलेगी। यह चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न होगा।
गौरतलब है कि पैक्स चुनाव पांच चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके तहत जिले की 206 पैक्स समितियों के अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों का चयन होगा। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मतदान कर्मी और पेट्रोलिंग दल तैनात किए गए हैं।
