✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट प्रखंड में प्रथम चरण के तहत 26 नवंबर को 11 पैक्स के लिए चुनाव होना निर्धारित है। इस चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन द्वारा वाहन जब्ती अभियान चलाया जा रहा है। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी धीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा प्रखंड मुख्यालय के बाजार और एनएच 331 पर वाहनों की धर-पकड़ की जा रही है।
शादी-विवाह के मौसम के चलते वाहन जब्त करने में अधिकारियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सीओ धीरज कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें चुनाव कार्य के लिए केवल 25 वाहनों की आवश्यकता है। जब्त किए गए वाहनों को एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की चारदीवारी के भीतर सुरक्षित रखा जा रहा है।
