समय सीवान

✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के आदेशानुसार मध निषेध विभाग की टीम ने शनिवार को जिले में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित गीतांजलि होटल समेत अन्य होटलों, लाइन होटलों और ढाबों पर छापेमारी की गई।

गीतांजलि होटल में बरामदगी:
छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के पास से 954 ग्राम सोना और ₹3.70 लाख नकद बरामद किया गया। संबंधित व्यक्ति को पूछताछ के लिए नगर थाना को सौंप दिया गया है, जहां मामले की अग्रतर कार्रवाई जारी है।

शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तारी:
इसके अलावा, छापेमारी के दौरान तीन लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मध निषेध विभाग की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version