समय सीवान

✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के नौ पैक्सों में एक दिसंबर को होने वाले चौथे चरण के मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 17 से 19 नवंबर तक हुए नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए 21 उम्मीदवार (तीन महिलाएं सहित) और सदस्य पद के लिए 98 उम्मीदवार (58 पुरुष व 40 महिलाएं) ने नामांकन दाखिल किया था।

निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि संवीक्षा में सभी नामांकन वैध पाए गए। लेकिन 23 नवंबर को नाम वापसी के दिन हथौड़ा पैक्स से सतीश यादव और सीमा देवी तथा प्रतापपुर से मनोज कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापस ले लिया। वहीं, छाता पैक्स से प्रभावती देवी और रमावती देवी ने सदस्य पद से नामांकन वापस लिया।

अब पांच नामांकन वापस लेने के बाद, 18 अध्यक्ष पद और 40 सदस्य पद के लिए उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। साथ ही, नौ पैक्सों में चार अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं:

गोपालपुर पैक्स: लक्ष्मी नारायण प्रसाद

सिधवल पैक्स: नंदकिशोर यादव

बघौनी पैक्स: सफी अहमद

प्रतापपुर पैक्स: चंद्रशेखर सिंह

अन्य पैक्सों में पूर्वी हरिहांस से दो, मचकना से तीन, छाता से तीन, खानपुर खैरांटी से दो, और हथौड़ा से सबसे अधिक चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।

कुछ पैक्सों में सदस्यों की सीट रिक्त रह गई है, लेकिन चुनावी मुकाबले को लेकर प्रत्याशियों और मतदाताओं में उत्साह चरम पर है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version