समय सीवान

✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में शनिवार को एक आरोपित के पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डुमरी निवासी धीरज सिंह, जिसे पुलिस मशरूम की खेती और पोल्ट्री फार्म में आगजनी के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी, भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया।

घटना के समय धीरज सिंह की बहन का तिलक समारोह चल रहा था, जिससे दरवाजे पर भारी भीड़ एकत्रित थी। पुलिस ने धीरज को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन भीड़ में हुई हाथापाई के दौरान वह पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग निकला। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version