✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हसनपुरा के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरजानीपुर में गुरुवार की रात चोरों ने श्यामा राम की पत्नी रमावती देवी के तीन मवेशियों और 20 बोरा (10 क्विंटल) गेहूं की चोरी कर ली। शुक्रवार की सुबह जब रमावती देवी ने मवेशियों को चारा देने के लिए खोजना शुरू किया, तो उन्हें पशु और गेहूं के बोरे गायब मिले। उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू किया, जिससे आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और चोरी की जानकारी ली।
रमावती देवी ने बताया कि गुरुवार की रात उनका परिवार भोजन करने के बाद सो गया था, और इसी दौरान चोरों ने दो दुधारू गाय, एक बछड़ा, और खोंप में रखे 20 बोरा गेहूं की चोरी की। इस घटना के बाद पीड़िता ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी मिहिर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
