✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान जिले में ठंड के मौसम के दृष्टिगत, शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है। अब सभी सरकारी विद्यालय एक दिसंबर से सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार, विद्यालयों की शुरुआत अब सुबह 9:30 बजे से होगी। सुबह की प्रार्थना 9:30 से 10:00 बजे तक होगी। इसके बाद कक्षाएं शुरू होंगी, जहां पहली कक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 10:40 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरी कक्षा 10:40 से 11:20 तक, और तीसरी कक्षा 11:20 बजे से लेकर 12:00 बजे तक चलेगी।
मध्यांतर का समय अपराह्न 12 बजे से लेकर 12:40 बजे तक रहेगा, जिसके बाद चौथी कक्षा 12:40 से 1:20 बजे तक और पांचवी कक्षा 1:20 से 2:00 बजे तक चलेगी। छठी कक्षा का समय अपराह्न 2:00 से 2:40 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि सातवीं कक्षा अपराह्न 2:40 से 3:20 बजे तक और आठवीं कक्षा 3:20 से 4:00 बजे तक होगी। स्कूल का समय अपराह्न 4:00 बजे के बाद समाप्त होगा।
विद्यालय के समय में बदलाव के इस निर्णय पर शिक्षकों और छात्रों के बीच खुशी की लहर है, खासकर महिला शिक्षकों ने इसका स्वागत किया है। शिक्षक कन्हैया मिश्र, राजू कुमार राय, प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, पीयूष कुमार और बब्बन प्रसाद ने शिक्षा विभाग के इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया है।