✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज: प्रखंड के जगदीशपुर गांव स्थित भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह के आवास पर पार्टी की विधानसभा स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई और संगठन की मजबूती पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर गांव में संगठन को मजबूत किया जाए और हर घर में एक सदस्य भाजपा का बने। सांसद ने कहा, “आज पूरे देश में भाजपा के संगठन की मजबूती को लेकर सभी जगह प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई पहचान मिली है और आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि विश्व के कई बड़े देशों जैसे अमेरिका, रूस, जापान, और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष अब प्रधानमंत्री मोदी से सलाह लेते हैं।”
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने की, जबकि जिला मंत्री कुंदन सिंह, अवधेश पांडेय, उमाशंकर साह, मोहन कुमार पद्माकर, गिरिशदेव सिंह, मनीष सिंह, आशीष रंजन, प्रसन्न श्रीवास्तव सहित अन्य नेताओं ने भी इस बैठक में अपने विचार रखे।