समय सीवान

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: सदर प्रखंड के अमलोरी स्थित बैकुंठ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक और प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने 16 से 18 नवंबर तक नालंदा में आयोजित तीन दिवसीय ‘नालंदा ज्ञान कुंभ’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम शंकर पांडेय, सहायक प्राध्यापक राकेश कुमार, अभिजीत कुमार, व्याख्याता मदन मोहन सिंह, और अध्यापिका प्रियंका सिंह के साथ बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षण संबंधित विभिन्न विषयों को कला और कौशल के साथ प्रस्तुत किया। उनकी अभिव्यक्ति माडल चार्ट और पोस्टर के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा, भारतीय दर्शन, स्वामी विवेकानंद के विचार, हिंदू धर्म के महान ऋषियों के दृष्टिकोण, तथा तुलसी और हरिशंकरी पौधों के गुण धर्मों को दर्शाया गया।

नालंदा ज्ञान कुंभ कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम शंकर पांडेय ने नालंदा विश्वविद्यालय और जेपीवी छपरा के कुलपतियों को तुलसी और हरिशंकरी पौधों का पौधा तथा पवित्र स्थलों की मिट्टी समाहित ज्ञान कुंभ घड़ा भेंट किया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और गोविंद गिरि महाराज का प्रशिक्षुओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। समापन के अवसर पर जेपीवी छपरा के कुलपति ने महाविद्यालय के सभी प्रतिभागियों को नालंदा ज्ञान कुंभ किट और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version