✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: मद्य निषेध टीम द्वारा बुधवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें एक स्कार्पियो, एक कार और एक बाइक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। मद्यनिषेध निरीक्षक पीयूष राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।
इस अभियान के दौरान एक स्कार्पियो और एक कार से कुल 129 कार्टन शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 1150 लीटर है। इसके अलावा, दो बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से नौ लीटर देसी शराब भी जब्त की गई। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।