समय सीवान

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

आंदर (सिवान): प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को अंतिम दिन पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए काउंटर पर नामांकन कराने गए प्रत्याशी व उसके समर्थक के साथ दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट की गई। इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को सुलझा दिया गया। बताया जाता है कि जयजोर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए एक पक्ष अपराह्न करीब 2:59 बजे नामांकन कराने के लिए गया हुआ था, उसी दौरान उसका आधार कार्ड छूट गया। जब उसके समर्थक आधार कार्ड लेकर पहुंचा तो कर्मियों द्वारा नामांकन के समय समाप्त होने की बात कही गई। इस पर उम्मीदवार व उसके समर्थक से बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बकझक होने लगी। इस दौरान दूसरे पक्ष भी नामांकन करने आए उम्मीदवार व उसके समर्थक से उलझ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, एसआइ सूरज कुमार, विजय कुमार, योगेंद्र कुमार, विकास कुमार, अरविंद तिवारी, सुदीश कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version