समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ


हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के जुड़कन निवासी सरस्वती देवी ने थाना में आवेदन देते हुए गांव के ही तीन लोगों पर चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि 11 नवंबर की सुबह मैं अपने दरवाजे पर सफाई कर पानी छिड़क रही थी। इसका छींटा पड़ोसी पर पड़ गया। तभी मेरे पड़ोसी अजय कुमार, रोहित कुमार एवं मूरत देवी मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर मूरत देवी ने मेरे गले से सोने की चेन छीन कर भागने लगे। जब मैं उसे पकड़ने का प्रयास किया तो अजय एवं रोहित आ गए औऱ मेरी हत्या की नीयत से चाकू से मुझपर हमला कर दिया। हमला कर दिया। मेरे द्वारा शोर मचाने पर पति एवं आसपास के लोगों के आने पर वे सभी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इस संदर्भ में अजय कुमार, रोहित कुमार एवं मूरत देवी के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version