समय सीवान


✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज (सिवान): हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लौवान निवासी जलालुद्दीन की बेटी इरफ्त आरा ने अपने पति अरशद आलम पर दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। इरफ्त आरा ने हुसैनगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी शादी 2014 में धनखर निवासी अरशद आलम से हुई थी, जिसमें मायके से कुल चार लाख रुपये नकदी, दो लाख का फर्नीचर और चार लाख रुपये का आभूषण उपहार स्वरूप दिया गया था। शादी के बाद दोनों के दो संतानें भी हुईं।

इरफ्त ने आरोप लगाया कि कुछ समय बाद उनके पति ने उनके मायके से एक चार पहिया वाहन की मांग शुरू की, लेकिन जब उन्होंने इसे नकारा किया तो उनके पति ने मारपीट शुरू कर दी और उन्हें घर में बंद कर दिया। इसके बाद, वर्ष 2017 से वह अपने बच्चों के साथ मायके में रहने लगीं।

इसी दौरान, इरफ्त ने बताया कि उनके पति ने बिना उनके ज्ञान के दूसरी शादी कर ली। 2 नवंबर को जब इरफ्त अपने ससुराल धनखर पहुंची, तो उनके पति अरशद आलम और उनकी दूसरी पत्नी तंजूम नेशा ने मिलकर इरफ्त के साथ मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया।

हुसैनगंज थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अरशद आलम और उसकी पत्नी तंजूम नेशा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version