समय सीवान


✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर कैंट-भटनी खंड के चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशन के बीच नान-इंटरलाकिंग कार्य किए जाने के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इस कार्य के कारण कुछ गाड़ियाँ रद्द की गई हैं, जबकि अन्य के मार्ग में परिवर्तन और शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किए गए हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन का मार्ग सिवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट से बदलकर अब सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के मार्ग से चलाई जाएगी। इस बदलाव के कारण देवरिया सदर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं रहेगा।

इसके अलावा, 18 नवंबर को नई दिल्ली से चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन का मार्ग भी गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सिवान से बदलकर गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सिवान हो जाएगा। इसी दिन, 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन का मार्ग भी गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सिवान से बदलकर गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सिवान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, 19 नवंबर को बरौनी से चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन भी सिवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के बजाय सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी। वहीं, 18 नवंबर को जयनगर से चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग भी इसी बदलाव के तहत सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट से निर्धारित किया गया है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के समय और मार्ग की जानकारी प्राप्त करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version