✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: सिवान रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की कार्रवाई में एक व्यक्ति को चोरी की मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गठित टास्क टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 15708 के जनरल कोच से एक मोबाइल चोरी करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। चोर के पास एक ब्लेड भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी पप्पू कुमार साह के रूप में हुई है, जो पूर्व में जीआरपी में दर्ज एक अन्य प्राथमिकी में आरोपी था। पुलिस ने उसे आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया है।
