समय सीवान

✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुदीबाबा घाट पर रामनवमी सेवा समिति द्वारा शनिवार को देव दीपावली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों दीपों से बाण गंगा नदी तट जगमग हो उठा। शाम ढलते ही दीपों की अद्भुत छटा ने पूरे क्षेत्र को अलौकिक बना दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे देव लोक स्वयं इस पावन स्थल पर उतर आया हो।

कार्यक्रम के दौरान वाराणसी से पधारे पंडित पंकज शास्त्री, आचार्य राजू मिश्रा, सुमित शास्त्री, कन्हैया शास्त्री और अखिलेश शास्त्री ने मंगल आरती की। भक्तों ने आरती में शामिल होकर माहौल को और पवित्र बना दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में रितेश कुमार, आदित्य कुमार, विश्वास कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, लक्ष्मीकांत पाठक, धनंजय जायसवाल, योगेंद्र मिश्रा, करुणाकांत पाठक, सोनू सोनी, कृष्णा प्रसाद, छठुलाल गुप्ता और संतोष सोनी सहित अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version