✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज प्रखंड के हरिहांस गांव में शनिवार को मदरसा के शिक्षकों और छात्रों ने एक जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को पल्स पोलियो उन्मूलन के महत्व के प्रति जागरूक किया। यह रैली प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक और यूनिसेफ बीएमसी सुधीर पाठक के नेतृत्व में आयोजित की गई।
मस्जिद के इमाम ने विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो उन्मूलन की दो बूंद दवा जरूर पिलाएं और उनके जीवन को सुरक्षित बनाएं। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 17 से 21 नवंबर तक आयोजित इस अभियान में शून्य से पांच वर्ष के लगभग 20,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
इस अभियान के लिए 70 टीमें और छह मोबाइल टीमें बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का कार्य करेंगी। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।
