समय सीवान

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

दारौंदा प्रखंड में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत दावा आपत्ति दर्ज करने में लापरवाही पर 49 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक दावा आपत्ति दर्ज किए जाने का निर्देश था, साथ ही विशेष अभियान दिवस 2 और 3 नवंबर 2024 को आयोजित किए गए थे, लेकिन इन तिथियों तक बीएलओ द्वारा एक भी दावा आपत्ति प्रपत्र नहीं प्राप्त किया गया और न ही मोबाइल एप पर डेटा अपलोड किया गया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि यह कार्य में लापरवाही और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। सभी बीएलओ को दो दिनों के भीतर कम से कम 30 निर्वाचकों के प्रपत्र भरने का निर्देश दिया गया है। यदि स्पष्टीकरण नहीं मिलता, तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version