✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी (सिवान): थाना क्षेत्र के गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर शनिवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर एक ठेकेदार से बाइक, मोबाइल और सात हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के उकरेड़ा गांव निवासी शिवनारायण दुबे के पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पीड़ित ने रविवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित प्रशांत कुमार ने बताया कि वह शनिवार रात करीब 11 बजे अपनी बाइक से गुठनी से उकरेड़ा लौट रहे थे, तभी खिड़ौली और बौड़ी गांव के बीच तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी, मोबाइल और जेब में रखे सात हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
घटना के बाद प्रशांत कुमार ने पास के एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर अपने परिजनों और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने ईमेल के जरिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रयासरत है।
