समय सीवान

✍🏽परवेज़ अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान: महापर्व छठ के संपन्न होने के बाद दूसरे राज्यों में नौकरी और काम-धंधे के लिए लौटने वाले लोगों की वापसी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान सिवान जंक्शन पर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिली। यात्रियों की इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छपरा-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है।

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। छठ पर्व के बाद नई दिल्ली की यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए भी एक जोड़ी अतिरिक्त अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

इस क्रम में ट्रेन संख्या 05011 छपरा-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल रविवार को दोपहर 2:15 बजे छपरा से रवाना होकर सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंची। वापसी में ट्रेन संख्या 05012 नई दिल्ली-छपरा अनारक्षित पूजा स्पेशल सोमवार को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली से खुलकर गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर और सिवान स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा पहुंचेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version