समय सीवान

✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सीवान: सदर अस्पताल में चोरी की घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार दोपहर को इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर सात पर भर्ती मरीज अमजद अली की मोबाइल चोरी हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में कई जगहों पर तलाश की, लेकिन मोबाइल का कोई पता नहीं चल सका।

मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को मामले की जानकारी दी, लेकिन चोरी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। अस्पताल में यह कोई पहली चोरी नहीं है, इससे पहले भी यहां विभिन्न वार्डों से मरीजों और उनके परिजनों की चीज़ें चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

अस्पताल में इस तरह की घटनाओं के बढ़ते सिलसिले से मरीजों और उनके परिजनों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version