समय सीवान

सीवान। पर्व के अवसर पर घर लौटे प्रवासी अब धीरे-धीरे फिर से अपने काम पर लौटने के लिए दूसरे प्रदेश जाने लगे हैं। सीवान और आसपास के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। वाराणसी रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को वाराणसी-छपरा, छपरा-सीवान, एवं सीवान-भटनी रेल खंड का सुरक्षा निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने रेल पथ, सिग्नल की दृश्यता, एवं जलाशयों के निकट गति नियंत्रण के निर्देशों का जायजा लिया। उन्होंने उच्चतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों का सफर सुगम और संरक्षित हो सके।

छठ पर्व के मद्देनज़र सीवान स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। यात्री विश्रामालय, नियंत्रण कक्ष, और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग और प्लेटफार्मों की क्लियरेंस की जा रही है। अतिरिक्त टिकट काउंटर, पेय जल बूथ, पे एंड यूज शौचालय, और साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा के विशेष इंतजामों का भी मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण किया।

सीवान से पर्व के दौरान रोजाना 18 से 24 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों में धक्का-मुक्की से बचने हेतु सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, नशाखुरानी जैसी घटनाओं पर रोक के लिए ट्रेनों की विशेष निगरानी की जा रही है।

इन सभी तैयारियों के माध्यम से रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है, ताकि पर्व के बाद लोगों का दूसरे प्रदेशों में लौटना निर्बाध हो सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version