✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : इंटर व मैट्रिक परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित विवरणी में यदि कोई त्रुटि है तो 10 नवंबर तक इसमें सुधार किया जा सकता है। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्देश जारी किया गया है। शिक्षण संस्थान के प्रधान इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की वेबसाइट पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा मैट्रिक के विद्यार्थियों का भी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता-पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग की त्रुटि अथवा उनके फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रु़टि का ही सुधार किया जाएगा। इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की असुविधा होने पर इंटरमीडिएट के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 एवं मैट्रिक के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।