परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के एक युवक के अपहरण की घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शुक्रवार को फुलवरिया मोड़ के समीप रघुनाथपुर-आंदर मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। वे अपहृत युवक की तत्काल बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
यह घटना पांच नवंबर की शाम की है, जब सुधीर यादव, जो फुलवरिया निवासी दाल सिंगार यादव का पुत्र है, किसी व्यक्ति से मिलकर घर लौट रहा था। तभी नहर के समीप उसका अपहरण कर लिया गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर स्वजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
अपहृत युवक की बरामदगी नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को फुलवरिया मोड़ के समीप रघुनाथपुर-आंदर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
सड़क जाम के कारण लोग परेशान हुए, क्योंकि यह जाम सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बना रहा। ग्रामीणों का आक्रोश और उनकी मांगें अब भी जारी हैं, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
