समय सीवान

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

दरौली: दरौली विधानसभा क्षेत्र के पतार चट्टी, असांव, तियर, मानपुर पतेजी समेत अन्य गांवों में भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम ने बुधवार को शिविर लगाकर छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री व ईख का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ पर्व न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी मनाया जाने लगा है और इसे लोक आस्था का सबसे महान पर्व माना गया है।

उन्होंने छठ करने वाली सभी माताओं, बहनों, और भाइयों के कुशलक्षेम की कामना की और आम जनता व जिला प्रशासन से अपील की कि नदी किनारे बच्चों की देखभाल करें। नौजवानों से पर्व को सुरक्षित रूप से मनाने और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की। इस अवसर पर सचिन कुमार दुबे, सौरभ कुमार सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version