✍🏽परवेज अख्तर / एडिटर-इन-चीफ
छपरा (तरैया): छठ पर्व की खुशियों के बीच छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय रूबी कुमारी के रूप में हुई है, जो पोखरेड़ा गांव निवासी जयप्रकाश महतो की पत्नी थी। घटना के बाद जब रूबी का भाई अपनी बहन का हाल जानने के लिए ससुराल पहुंचा, तो उसे गहरे सदमे के साथ-साथ ससुराल वालों की मारपीट का भी सामना करना पड़ा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

“मौत नहीं, मेरी बहन की हत्या हुई है”
रूबी की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे। वहां उन्होंने रूबी का शव बिस्तर पर पड़ा देखा। ससुराल वालों का दावा था कि रूबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है और शव को पंखे से उतारकर बिस्तर पर रखा गया है। मृतका के भाई ने इस पर अविश्वास जताते हुए दावा किया कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती, बल्कि उसकी हत्या हुई है। इस आरोप के बाद ससुराल वाले आक्रोशित हो उठे और मृतका के भाइयों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया। मारपीट में घायल भाइयों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल, तरैया ले जाया गया और बाद में उन्हें छपरा सदर अस्पताल तथा पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया। पुलिस ने रूबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
“दहेज की मांग पर की गई हत्या”
मृतका की मां तेतरी कुंवर ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न करने के कारण उनकी बेटी को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था और अंततः ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सात साल पहले रूबी की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार जयप्रकाश महतो से की गई थी। छठ पर्व के अवसर पर इस त्रासदी ने उनके परिवार और पूरे गांव को गमगीन बना दिया है।
स्नान के बाद खाना बनाते हुए हुई थी आखिरी बातचीत
मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि छठ पर्व के नहाय-खाय के मौके पर रूबी उनसे मिलने आई थी और सभी कुछ सामान्य लग रहा था। मंगलवार को छठ के स्नान के बाद वह खाना बना रही थी, तब भाई से उसकी आखिरी बातचीत हुई थी। इसके एक घंटे बाद ही उन्हें बहन की आत्महत्या की खबर मिली, जिसने परिवार को स्तब्ध कर दिया। रूबी के दो छोटे बच्चे, पांच वर्षीय ऋतिक और एक वर्षीय रॉकी हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं।
ससुराल वाले बच्चों को लेकर फरार
घटना के बाद से रूबी का पति और ससुराल के अन्य सदस्य दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस इस मामले में सभी कोणों से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
“मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है”
तरैया थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वालों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पारिवारिक विवाद और दहेज के पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी ने महिला को आत्महत्या के लिए उकसाया या उसकी हत्या की है।
गांव में छठ पर्व के दौरान शोक का माहौल
इस घटना से छठ पर्व के मौके पर पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। छठ पूजा का पावन पर्व जहां आस्था और समर्पण का प्रतीक है, वहीं रूबी की मौत ने कई घरों की खुशियां छीन ली हैं, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर है।