✍🏽परवेज अख्तर / एडिटर-इन-चीफ
महाराजगंज : सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मंगलवार को अपने निधि से निर्मित पाँच छठ घाटों का उद्घाटन किया और छठ व्रतियों के बीच वस्त्र और पूजा सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने छठ पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को आपसी सौहार्द्र और शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार, महाराजगंज प्रखंड के सिकटिया पंचायत के सिकटिया, बलउं पंचायत के लेरुआ, नगर पंचायत के सिहौता और तेवथा पंचायत के सिकंदरपुर में नवनिर्मित छठ घाटों का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इन सभी घाटों का निर्माण सांसद विकास योजना के अंतर्गत हुआ है। सांसद ने बताया कि इन घाटों के निर्माण से छठ व्रतियों को भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने में सुविधा होगी, जिससे उनकी कठिनाइयाँ कुछ हद तक कम हो सकेंगी। उन्होंने केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार विकास और शांति बनाए रखने के प्रति वचनबद्ध है।
सांसद ने यह भी बताया कि छठ के पूर्व सभी घाटों की सफाई और सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है ताकि घाट सुंदर और व्यवस्थित दिखें। इस उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला मंत्री अवधेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष सह मुखिया शेषनाथ सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, डॉ. त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, संजय सिंह राजपूत सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
भगवानपुर प्रखंड में छठ घाट का उद्घाटन
दूसरी ओर, सांसद ने भगवानपुर प्रखंड के बलहा एराजी पंचायत के पंडित के रामपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप पंचायत निधि से लगभग पाँच लाख रुपये की लागत से बने छठ घाट का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी क्षेत्रों में हो रहे विकास की चर्चा की। सांसद ने छठ पर्व को स्वच्छता और आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस पर्व के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी समाज तक पहुँचता है।
इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि नए छठ घाट के बनने से आसपास के व्रती महिला और पुरुषों को भगवान भास्कर की पूजा करने में सुविधा होगी। इस दौरान सांसद ने सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक मुरलीधर राय, श्यामशंकर पांडेय, हीरालाल साह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
उद्घाटन समारोह में मुखिया पम्मी कुमारी, दारा सिंह, गिरीश देव सिंह, नीरज सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
