✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर शुक्रवार को वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव द्वारा गोपालगंज मोड़ पर स्टाल लगाकर लगभग दो हजार छठ व्रतियों के बीच नारियल और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि छठ महापर्व आस्था, पवित्रता और समर्पण का प्रतीक है, जहां समाज के हर वर्ग के लोग—गरीब और अमीर—भेदभाव भूलकर पूरी श्रद्धा से भगवान सूर्य की उपासना करते हैं।
उन्होंने छठ व्रतियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सूर्योपासना का यह पर्व न केवल आंतरिक ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करता है। श्री यादव ने कहा कि छठ पर्व के दौरान व्रतियों की सेवा और पूजन सामग्री का वितरण करना एक आत्मिक सुख का अनुभव कराता है, जो हमारी संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को संजीवित करता है।
