समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

महाराजगंज में दिनदहाड़े लूट की कोशिश, बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

महाराजगंज (सीवान): थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक पर लूट की नीयत से फायरिंग की। हालांकि, सीएसपी संचालक किसी तरह बचने में सफल रहे, लेकिन इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

कैसे हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक विक्की कुमार गौर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) चलाते हैंबुधवार को वे महाराजगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालकर अपनी बाइक से सीएसपी केंद्र जा रहे थे, तभी रतनपुरा गांव के समीप बंसवारी के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी

भागकर बचाई जान
सीएसपी संचालक विक्की कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और फायरिंग की, लेकिन वह किसी तरह भाग निकले। इस घटना के बाद उन्होंने तुरंत थाना को सूचना दी

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि बदमाशों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version