समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

बालबंगरा में मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पांच को भेजा जेल

दारौंदा (सीवान): थाना क्षेत्र के बालबंगरा गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पहले पक्ष के निरंजन कुमार के बयान पर चार लोगों को आरोपित किया गया है, जिनमें से राजेंद्र चौधरी और उनके पुत्र विशाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

दूसरे पक्ष से तीन गिरफ्तार
इसी प्रकार, दूसरे पक्ष के विशाल कुमार के बयान पर छह लोगों को आरोपित किया गया, जिनमें से रवि कुमार, निरंजन कुमार और गोरखनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version