समय सीवान

✍🏽 परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ

मैरवा (सिवान) : सातवें जन औषधि दिवस सप्ताह के तहत रविवार को मझौली रोड स्थित भारतीय प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में जन औषधि मेला का आयोजन किया गया, जहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं सस्ते दरों पर उपलब्ध हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिल रही है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाए गए कदमों का लाभ अब शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंच रहा है।

स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिए। इस मौके पर रेफरल अस्पताल के यक्ष्मा विभाग से शंकर पासवान, लैब टेक्नीशियन अनूप कुमार, स्वास्थ्य कर्मी रंजीत मिश्रा, सिया कुमारी, सोनी कुशवाहा, पूजा कुमारी, जन औषधि केंद्र संचालक प्रीति कुमारी, तरुण सिंह, अभिषेक कुमार, समाजसेवी श्रीकांत सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version