समय सीवान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

समारोह में शिक्षकों के योगदान को सराहा गया, अंगवस्त्र और उपहार देकर दी गई विदाई

सीवान: शिक्षा के क्षेत्र में दशकों तक योगदान देने के बाद भगवानपुर हाट और रघुनाथपुर प्रखंड के दो वरिष्ठ शिक्षकों को शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान शिक्षकों को अंगवस्त्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्ति मात्र एक प्रक्रिया है, लेकिन शिक्षक समाज में ज्ञान का दीपक जलाते रहते हैं।

भगवानपुर हाट: प्रभारी प्राचार्य जयराम प्रसाद को दी गई विदाई

भगवानपुर हाट प्रखंड के पिपरहियां स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य जयराम प्रसाद के सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया

विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीयूष गुप्ता ने कहा,
“विद्यालय परिवार उनके समर्पण और अनुशासन को सदैव याद रखेगा। उनकी कार्यकुशलता और उत्कृष्ट योगदान प्रेरणास्रोत रहेगा। शिक्षक सेवानिवृत्त जरूर होते हैं, लेकिन शैक्षणिक दायित्व से मुक्त नहीं होते।”

इस अवसर पर जितेंद्र पासवान, सुभाष राय, रीता कुमारी, रचना श्रीवास्तव, विश्राम यादव, सियाराम प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रघुनाथपुर: वरीय शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह का सम्मान समारोह

इसी तरह, रघुनाथपुर प्रखंड के आदमपुर स्थित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में वरीय शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर भी विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

समारोह में उपस्थित शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने उनके समर्पण और अनुकरणीय कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि एक शिक्षक का प्रभाव कभी समाप्त नहीं होता, बल्कि वे समाज में शिक्षा का मार्गदर्शन देते रहते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय समिति ने दोनों शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं की ओर से आभार व्यक्त किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version