✍🏽परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
पीड़ित व गवाहों के बयान दर्ज, निर्दोष न फंसे इसके लिए ग्रामीणों से ली जानकारी
सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र में एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले की जांच सोमवार देर शाम एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने की।
सूत्रों के अनुसार, एसडीपीओ ने पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली और गवाहों के बयान दर्ज किए। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से भी घटना की पुष्टि की गई ताकि किसी निर्दोष व्यक्ति को झूठे मामले में न फंसाया जाए।
एसडीपीओ ने सिसवन थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिन्हा और केस के आईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।