✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
प्रखंड क्षेत्र के बघौनी निवासी अलन मांझी की पत्नी सविता देवी ने थाना में आवेदन देकर आठ लोगों पर उनके पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में उन्होंने बताया कि नौ फरवरी की शाम करीब चार बजे उनका पुत्र विशाल कुमार हुसैनगंज बाजार जा रहा था। इसी दौरान हुसैनगंज अठघरवा मोहल्ला के सात-आठ लोगों ने उसे घेर लिया और जातिसूचक गालियां देते हुए बेरहमी से पिटाई कर सिर फोड़ दिया।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने विशाल के जेब से 5000 रुपये भी छीन लिए। घटना के बाद घायल विशाल का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।