✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज शहर के राजकीय मध्य विद्यालय के सामने मीट और मछली की खुलेआम बिक्री से विद्यालय के शिक्षकों में गहरा असंतोष व्याप्त है। प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद और शिक्षक राजकिशोर प्रसाद ने इस संबंध में उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ), जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिक्षकों का कहना है कि पढ़ाई के दौरान मीट और मछली की बिक्री से उठने वाली दुर्गंध के कारण शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को असुविधा होती है। उन्होंने नगर पंचायत से कई बार इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया कि वे पढ़ाई के बाद बिक्री करें, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं।
इस संबंध में बीईओ राजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी (ईओ) को पत्र भेजा गया है। गौरतलब है कि बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार, संवेदनशील स्थलों जैसे स्कूल और धार्मिक स्थलों के निकट मीट और मछली की दुकानों की स्थापना प्रतिबंधित है।
