✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हसनपुरा (सिवान): एमएच नगर थाना क्षेत्र के सेमरी मजार के समीप बुधवार की शाम बाइक से धक्के के कारण घायल हुए वृद्ध अब्दुल मोजिद की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। अब्दुल मोजिद हुसैना बंगरा निवासी थे और उनकी मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी पत्नी शायदा खातून और अन्य परिजनों का गमगीन माहौल में रोना नहीं रुक रहा था।
घटना के बारे में गांववासियों ने बताया कि अब्दुल मोजिद अपनी पत्नी के लिए आंख की दवा लाने साइकिल से हसनपुरा बाजार जा रहे थे, तभी सेमरी मजार के पास तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी साइकिल में धक्का मार दिया। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अब्दुल मोजिद का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके गांव पहुंचा, जहां स्वजनों के रोने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। मृतक अब्दुल मोजिद तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थे। उनका परिवार तीन पुत्रों और दो पुत्रियों से भरा हुआ था, जिनकी सभी की शादी हो चुकी है।