समय सीवान

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

बसंतपुर (सिवान): प्रखंड के राजापुर स्थित सत्येंद्र सिंह एंड कंपनी से संबद्ध कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को विधायक देवेशकांत सिंह और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि युवाओं को प्रारंभिक शिक्षा इस प्रकार दी जाए, जिससे वे भविष्य में बेरोजगारी की समस्या से बच सकें।

सिग्रीवाल ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस दिशा में काम कर रही हैं, ताकि युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर मिल सकें। कौशल विकास केंद्र के माध्यम से अब युवाओं को रोजगार-oriented शिक्षा दी जा रही है, जो उनकी भविष्य की दिशा को मजबूत करेगा। सांसद ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों से संवाद भी किया और इस पहल के लिए केंद्र संचालक की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक देवेशकांत सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही ऐसी शिक्षा प्राप्त होगी, जो उनके लिए मील का पत्थर साबित होगी। कौशल विकास केंद्र में बिहार राज्य वित्तीय एवं लेखा प्रमाणन (जीएसटी, आयकर, श्रम कानून और टैली पाठ्यक्रम) की शुरुआत के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद और विधायक ने क्षेत्र के लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह, भरत सिंह, आशुतोष सिंह, जितेंद्र सिंह, रंजीत प्रसाद, ब्रजेश सिंह, अर्जुन सिंह, अखिलेश पांडेय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version