समय सीवान

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी के समीप छाप के पास गुरुवार की दोपहर एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार साला और जीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने मदद करके सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद साला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन स्वजन उसे गोरखपुर ले गए, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के कररिया गांव निवासी धर्मेंद्र शाह के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहास गांव निवासी हरेंद्र शाह के पुत्र बुलेट शाह के रूप में हुई है।

घटना के बाद शिवम का शव देर शाम सदर अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। घायल बुलेट शाह ने बताया कि वे अपने साले शिवम कुमार के साथ हरिहांस गांव से गोपालगंज शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी अमलोरी से थोड़ी दूरी पर एक पिकअप ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल शिवम को डॉक्टर ने पटना रेफर किया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

स्वजनों के अनुसार, शिवम गोपालगंज में दुकान चलाते थे, जबकि बुलेट शाह सूरत में रहते हैं।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version