समय सीवान

✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल और पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

पहली घटना टारी-भांटी मुख्य सड़क पर करीब सात बजे हुई, जहां नेवारी निवासी राजगृह महतो के पुत्र बिंजु महतो एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए। ग्रामीणों की मदद से बिंजु को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

दूसरी घटना रघुनाथपुर-तार मुख्य पथ पर राजपुर गांव में हुई, जहां बाइक की टक्कर से वशिष्ठ गोड़ की पुत्री रानी कुमारी घायल हो गई। स्वजन उसे रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस मामले में भी बाइक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।

समाचार प्रेषण तक दोनों घटनाओं में रघुनाथपुर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version